धमतरी, 28 जुलाई 2023 राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में चार परीक्षा के...
धमतरी, 28 जुलाई 2023
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्र डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल धमतरी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड और शहीद अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी बनाए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त या नगरनिगम, नगरपालिका विद्यालय की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी, जो पिछली कक्षा सातवीं में कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जनजाति को पांच प्रतिशत की छूट) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पालक की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख रूपये से अधिक ना हो, वे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना में चयनित विद्यार्थी को कक्षा नवमीं से बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
No comments