शासकीय प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केंवतरा , वि . खं . तिल्दा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाय...
शासकीय प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केंवतरा, वि.खं. तिल्दा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे थे। अध्यक्षता ग्राम केवतरा के सरपंच रजनी वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक भिंभौरी सुभाष गिरी गोस्वामी उपस्थित थे।
कक्षा पहली एवम छठवीं में नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण किया। दोनो कक्षाओं में कुल 68 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। प्रधान पाठक हेमलाल वर्मा शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य एवं शिक्षा विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एल के जाहिरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण वर्मा, एवं सदस्य सुषमा विश्वकर्मा, दौना वर्मा, बसंती वर्मा, कुंती ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रत्ना वर्मा, सहायिका सुनीता लहरें एवं जनप्रतिनिधि विद्या देवी वर्मा, बसंती वर्मा एवम कोमल प्रसाद कौशिक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला , राजकिशोर सिंह,उमेश कुमार साहू, रुद्रानंद साहू, राधिका यदु आदि शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments