Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी : प्राप्त आवेदनों पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने कलेक्टर रघुवंशी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

  धमतरी, 24 जुलाई 2023 शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट मे...

 धमतरी, 24 जुलाई 2023

शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने धमतरी शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में आये लोगों से कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्यतः स्कूल की फीस माफ करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने, घास भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित करने, आबादी भूमि प्रदान करने, फसल क्षतिपूर्ति दिलाने, वृद्धा पेंशन दिलाने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता दिलाने संबंधी आवेदन शामिल हैं।

No comments