Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सूरजपुर : दक्षतापूर्ण कार्य के लिए आई.डी प्राप्तकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

  सूरजपुर : 14 जुलाई 2023 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर संज...

 


सूरजपुर : 14 जुलाई 2023

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
      बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को मोबाइल एप्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण तथा जानकारी दिया गया, कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा, कि हर व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसको जिले में 27 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान में शिविर आयोजित कर कार्ड बनवाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों को एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर, सूची अनुसार हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया,  सभी विभागों को आयुष्मान कार्ड बनाने में हेतु जानकारी स्वास्थ्य विभाग को 3 दिवस में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिले महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, एवं मितानिन जिला समन्वयक को आवश्यक प्रचार प्रसार करने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को शिविर स्थल में लाने तथा उनका कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने हितग्राहियों के शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।
    ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्ड भाइयों को पात्रता अनुसार पंजीकृत चिकित्सालयों में 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है इस तथा एपीएल एवं सामान्य परिवार के हितग्राहियों को 50000 रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को विशेष परिस्थितियों में 20 लाख रुपये तक की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।


No comments