Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 15

Pages

ब्रेकिंग :
latest

धमतरी : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ

  धमतरी 01 जुलाई 2023  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर स्वीप ...

 

धमतरी 01 जुलाई 2023

 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एसण्केण्मण्डल ने उपस्थित चिकित्सकोंए अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने साथ ही निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी तरह की बैठक और कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ ही स्वीप गतिविधियों का भी प्रचार किया जाए। विभाग के सभी पत्राचारों में मतदान करने संबंधी संदेश दिया जाए। साथ ही मैदानी कार्यक्रमोंए टीकाकरण बूथोंए साप्ताहिक सेक्टर बैठकों के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग व शत्.प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश डॉण्मंडल ने दिए।

No comments