Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मुंगेली : सघन मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 07 अगस्त से

  मुंगेली, 04 अगस्त 2023 जिले में टीकाकरण के लिए छूटे हुए सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने के उद्देश्य से सघन मिशन इन्द्रधनु...

 

मुंगेली, 04 अगस्त 2023

जिले में टीकाकरण के लिए छूटे हुए सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने के उद्देश्य से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त तक किया जाएगा। कलेक्टर राहुल देव ने 04 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक में कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर कुल 11 टीके लगाए जाते है। इस अभियान के तहत संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में शत-प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें। जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर में कमी लाने कोई भी हितग्राही नियमित टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार की जानकारी के लिए पोस्टर-बैनर चस्पा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि सघन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक यू-विन का उपयोग करते हुए आयोजित किया जा रहा है। यू-विन एक आनलाईन प्लेटफार्म है जो को-विन के समान है, इसमें नियमित टीकाकरण से सम्बंधित डाटा एंट्री की जावेगी तथा टीकाकरण पश्चात् प्रमाण प त्र भी प्राप्त किया जा सकेगा। अभियान अंतर्गत टीकाकरण से छूटे हुए 0-5 वर्ष के सभी बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेड काऊंट सर्वे किया जाना है, जिसके पश्चात् ड्यू लिस्ट तैयार कर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाना है। हाई रिस्क एरिया जहां बच्चों के टीकाकरण से छूटे होने की सम्भावना अधिक हो अथवा जहा घुमंतू परिवार अधिक हो जैसे स्लम क्षेत्र, खदान, ईंट भट्टा, सघन जंगल क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र को सूचीबद्ध किया जाना है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


No comments