बलौदाबाजार| कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जिले को मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना के तहत प्राप...
बलौदाबाजार| कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जिले को मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना के तहत प्राप्त हुए 5 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे। इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर कल महासमुंद से शुरू किया है। जिसके तहत चिकित्सायुक्त 163 मोबाईल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जी.पी.एस. लगे मोबाईल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी।
मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। उक्त नम्बर पे कॉल करके वाहन की सुविधा लिया जा सकते है। जिले में प्राप्त 5 वाहनों की तैनाती सभी विकासखण्डों में 1-1 वाहनों की तैनाती की गई है। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक पशु विभाग डॉ.एस.पी.सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
No comments