Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महासमुंद : मेरी माटी मेरा देश वीरों को नमन कार्यक्रम के तहत शहीद के पिता का किया सम्मानित

महासमुंद 14 अगस्त 2023 नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सर्वप्रथम शहीद लाल बहादुर नाग के स्मार...

महासमुंद 14 अगस्त 2023

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सर्वप्रथम शहीद लाल बहादुर नाग के स्मारक स्थल में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ माटी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक बसना के ग्राम- पंचायत उडे़ला के माटी पुत्र शहीद लाल बहादुर नाग (सीआरपीएफ जवान) के पिता नाग का नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान एवं यूथ लीडर कुमार दास, खिलेश बरिहा द्वारा उनके गृह निवास उड़ेला में जाकर उनकी स्मृति चिन्ह स्थल पर जाकर बैच, साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस बीच केदारनाथ दीवान ने कार्यक्रम के बारें मे जानकारी देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में शहीदों की शहादत को नमन करना है और भविष्य में आजादी के परवानों से उदाहरण लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना है।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरों का वंदन करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। अमृत काल के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर दंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल है। हम सभी को आजादी के अमृत काल में देश के प्रति अपनी कृतज्ञता का निर्वहन करते हुए वीर शहीदों को वंदन करना चाहिए। इस बीच पंच प्रण की शपथ दिलाई गई एवं पौधरोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच पुरुषोत्तम पटेल, सचिव ठंडाराम बरिहा, रोजगार सहायक रोहित कुमार साहू, वरिष्ठ नागरिक संतराम निषाद, जनपद सदस्य प्रीतम सिंह सिदार, प्रफुल्ल कुमार जगत एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 


No comments