कोरिया, 19 फरवरी 2024 | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्या...
कोरिया, 19 फरवरी 2024 | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्यापन, आवागमन के रूट का सत्यापन तथा मतदान केन्द्रों पर प्रभावी नियंत्रण एंव पर्यवेक्षण और चुनाव प्रक्रिया को स्वंतत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।
कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के सेक्टर कछाड़ी के लिए वेटनरी असिंसटेंट सर्जन सोनहत डाॅ. रामस्वरूप सिंह चंदे, सेक्टर केशगवां के लिए जिला षिक्षा अधिकारी के अस्टिेंट डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट अनिल जायसवाल, सेक्टर लटमा के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के उप अभियंता नीरज अग्रवाल, सेक्टर कटगोड़ी के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनहत के सहायक प्राध्यापक शैलेष मिश्रा, सेक्टर रजौली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता भुपेन्द्र कोरचे, सेक्टर चदहा के लिए हायर सेकेन्डरी स्कूल घुघरा के प्राचार्य अजय कुमार ठाकुर, सेक्टर सोनहत के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत अरविंद कुमार सिंह, सेक्टर आनन्दपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग बैकुण्ठपुर के आर.बी. षिवहरे, सेक्टर गोईनी के लिए अंत्याव्यवसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी कमलेश देवांगन, सेक्टर नटवाही के लिए हायर सेकेन्डरी स्कूल सोनहत के प्राचार्य देवदत्त सिंह, सेक्टर सेमरिया के लिए कृषि विभाग के सहायक संचालक लाल सिंह आर्मो, सेक्टर रामगढ़ के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के उप अभियंता यशवंत वैष्णव, सेक्टर बंशीपुर के लिए आदिवासी विकास विभाग के मंडल संयोजक रूपेश बंजारे एवं सेक्टर कचोहर के लिए जिला मिषन समन्वयक संजय सिंह को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के सेक्टर छरछा कालरी के लिए सहायक संचालक कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी प्रकाष कुमार तिवारी, सेक्टर नगर के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर के प्राचार्य एस.एम. तिर्की, सेक्टर खरवत के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर देवेश जायसवाल, सेक्टर महोरा के लिए मण्डल संयोजक आदिवासी विकास सिद्धार्थ खैरवार, सेक्टर भाड़ी के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक एम.सी.हिमधर, सेक्टर बैकुण्ठपुर के लिए जिला खेल अधिकारी मुन्नाराम भगत, सेक्टर कटकोना के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक जे.आर.कवंर, सेक्टर बुड़ार के लिए वेटनर असिस्टेंट सर्जन, वेटनरी हास्पिटल बैकुण्ठपुर शुभम वर्मा, सेक्टर पटना के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता एस.के. ओझा, सेक्टर सरभोका के लिए शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक विनय शुक्ला को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
इसी तरह सेक्टर सोरगा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर डाॅ. राधवेन्द्र शर्मा, सेक्टर रनई पशु चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर डाॅ.राकेश कुमार शुक्ला, सेक्टर सलका के लिए वेटनरी असिस्टेंट सर्जन वेटनरी हास्पिटल नगर नीलकंठ राजवाड़े, सेक्टर मनसुख के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरिया के वेटनरी असिंसटेंट सर्जन डाॅ.आर.पी.शुक्ला, सेक्टर चिलका के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार ताम्रकार, सेक्टर सरईगहना के लिए नगर निवेष के सहायक संचालक शोभित एक्का, सेक्टर बड़गांव के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी रमोद चैधरी, सेक्टर बरपारा के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी बैकुण्ठपुर रविन्द्र कुमार शर्मा, सेक्टर बंजारीडांड़ के लिए गृह निर्माण मण्डल के उप अभियंता गंगासागर पैकरा, सेक्टर पोड़ी के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता ओकांर सिंह, सेक्टर बड़ेसाल्ही के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार खलखो, सेक्टर सकरिया के लिए ग्रामीण यांत्रिकी उप संभाग बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता ए.के सिन्हा एवं सेक्टर बडेकलुआ के लिए सर्जन वेटनरी हास्पिटल के वेटनरी असिटेंट सर्जन डाॅ.सौरभ बनर्जी को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है।
No comments