Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सूरजपुर : पण्डो बस्ती में घर घर जाकर पालकों को शिक्षा का बताया महत्व

  सूरजपुर/28 फरवरी 2024 |  शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं कसावट के उद्देश्य से विकासखंड रामानुजनगर में शिक्षा अधिकारियों का लगातार सघन निरीक्ष...

 


सूरजपुर/28 फरवरी 2024 | शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं कसावट के उद्देश्य से विकासखंड रामानुजनगर में शिक्षा अधिकारियों का लगातार सघन निरीक्षण जारी है। आज पीएमश्री प्राथमिक शाला केशवपुर निरीक्षण सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू के द्वारा किया गया। किचन गार्डन, स्वच्छता, शौचालय मरम्मत, पाठ्यक्रम पूर्णता, छात्र उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। मध्यान्ह भोजन संचालक ’’जय भोले बाबा महिला स्व सहायता समूह’’ के अध्यक्ष फूलमेत सिंह से प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर चर्चा किया गया। विकसित किए जा रहे किचन गार्डन के सुरक्षा हेतु छात्रों की निगरानी समिति गठन का निर्देश दिया गया। 

न्यून छात्र उपस्थिति पर गंभीरता से विचार कार्य योजना बनाया गया। ग्राम पंचायत सरपंच राजमानिया सिंह, प्रधान पाठक रागिनी शुक्ला, सहायक शिक्षक ठाकुर पैकरा के साथ ग्राम के दूरस्थ मोहल्ला पंडोपारा के विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो पालको जवाहिर पण्डो, मंगल पण्डो, बैजनाथ पण्डो एवं सुरेश पण्डो सहित 12 घरों से संपर्क कर शिक्षा का महत्व बताया गया तथा बच्चो को रोज विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया। प्रधान पाठक को ग्राम के जनप्रतिनिधियों, शिक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से प्रतिदिन घरों में संपर्क करने का निर्देश दिया गया। सरपंच ने आश्वासन दिया कि छात्रों की उपस्थिति को लेकर अपने पंचगण के साथ काम करेंगे तथा पालकों को जागरूक करेंगे।


No comments