रायपुर, 24 फरवरी 2024 | देर रात राजधानी रायपुर में जीएसटी की टीम ने जिम संचालक के यहां छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम जिम संचालक क...
रायपुर, 24 फरवरी 2024 | देर रात राजधानी रायपुर में जीएसटी की टीम ने जिम संचालक के यहां छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम जिम संचालक के पांच ठिकानों पर जांच की। मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड, छोटापारा, शंकर नगर, डुमरतराई में अलग-अलग टीम जांच की। घर, ऑफिस और गोडाउन में रेड मारी।
वहीँ,सूत्रों के अनुसार यह रेड टैक्स चोरी से जुड़ी मानी जा रही है। जिम संचालक से जीएसटी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूचना है कि उसके घर सुबह पांच बजे तक रेड चलती रही। पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले जीएसटी विभाग की प्रवर्तक विंग ने शुक्रवार को रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं पर कार्रवाई की। विंग ने श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात एवं ईश्वर टीएमटी के उरला व सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों की जांच की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तीनों आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी वंचना (चोरी) की गई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई में यह राशि और बढ़ने की संभावना है। इन फर्मों द्वारा मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपये जीएसटी जमा की गई। मिली जानकारी के अनुसार इन फर्मो द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी। प्रवर्तन विंग द्वारा कर एडवांस आइटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच कर भी कार्रवाई की जा रही है।
No comments