बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए गुंडे-बदमाशों की लिस्टिंग कर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ए...
बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए गुंडे-बदमाशों की लिस्टिंग कर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने जिले के 3 हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की कार्रवाई की है। तीनों अपराधियों को 24 घंटे के भीतर जिले से बाहर जाने के आदेश दिया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ गुंडागर्दी, मारपीट, लूटपाट और रंगदारी करने जैसे कई केस दर्ज हैं। बिलासपुर में 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए एसपी रजनेश सिंह ने बदमाशों की कुंडली तैयार की है। इसमें जेल से छूटे अपराधियों का भी रिकॉर्ड तैयार किया गया है। ऐसे अपराधियों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों की केस हिस्ट्री भी तैयार की गई है। इसी के आधार पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 3 बदमाशों को जिलाबदर करने के लिए प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के पास भेजा गया था, जिसकी सुनवाई कलेक्टर कोर्ट में चल रही थी।
No comments