जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने होली त्योहार को लेकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जा...
जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने होली त्योहार को लेकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने की अपील की है। वहीं किसी प्रकार की हुडदंग कर कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शहर चौक-चौराहों, गलियों में और ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में पुलिस पार्टी की टीम मौके पर तैनात रहेगी। साथ ही नदी तलाबों के पास गोताखोरों की टीम की भी तैनाती की जाएगी। किसी प्रकार की घटना होने पर कंट्रोल रूम या डायल 112 को तुरंत फोन करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिलेवासियों से होली त्योहार को लेकर कहा कि 24 मार्च को रात को होलिका दहन किया जाएगा और 25 मार्च सोमवार की सुबह रंगों का गुलाल होली खेली जाएगी। पर्व को शांतिपूर्ण और समरसता के साथ मनाएं। जिले के सभी जगहों में पुलिस बल तैनात की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में लगातार 24 मार्च की रात से पुलिस टीम पेट्रोलिंग की जाएगी।
No comments