महासमुंद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में स्वीप के नोडल एवं मु...
महासमुंद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में स्वीप के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक के मार्गदर्शन में जिला में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव में नगर का मत-प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश से स्वीप कार्यक्रम के तहत बीते गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के आदेश पर स्वच्छता दीदीयो ने मतदाता जगरूकता रैली निकालकर स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। तथा गुरु घासीदास बस स्टेंड में मतदाताओं को वोट करने की शपथ दिलाई । इसके साथ ही नगर पालिका कर्मी वार्ड में जाकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
No comments