Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महानदी के किनारे बना रहे थे अवैध शराब, रायपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़े शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम चिखली महानदी के किनारे ...

 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने बड़े शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम चिखली महानदी के किनारे कुछ अज्ञात लोग महुआ से अवैध शराब बना रहे हैं की सूचना पर मय हमराह थाना स्टाफ के शासकीय वाहन के मुखबिर के बताएं स्थान महानदी की ओर रवाना हुआ वहां गवाह के साथ मुखबिर के बताए जगह में जाकर घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब की रेड की कार्यवाही के लिए जैसे ही घटनास्थल हीरा नार नाला की ओर बढ़े ,पुलिस को आते देख अवैध रूप से शराब बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति तीन चार लोग देखकर घटनास्थल से भाग गए घटना स्तर पर जाकर देखें तो काफी मात्रा में महुआ, महुआ से बना पास एवं अवैध शराब बनाने वाली सामग्री हांडी स्टील और मिट्टी के बर्तन शराब रखने का पीला एवं सफेद रंग के डालडा वाला डब्बा करीबन 9 नग नीला रंग का बड़ा जरकिन साथ 70 लीटर वाला 3 नग एवं 60 लीटर वाला 3नग ,तीन बड़ा ड्रम नीले रंग का 250 लीटर का जिसमें अलग-अलग महुआ शराब मात्रा करीबन 1365 बल्क लीटर महुआ शराब अवैध रूप से बनाते मिला जिसे जप्त किया गया। 1365 बल्क लीटर महुआ शराब की कीमत 204750 रुपए महुआ पास 150 किलो कीमती 6750 एवं 70 किलो कच्चा महुआ कीमत 6300 कुल जुमला 217800 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले 3 ,4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को आते देखकर घटनास्थल हीरा नार नाला ग्राम चिकली महानदी के तट से फरार हो गए इसके संबंध में आसपास पता तलाश किया गया पर शाम रात होने का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। फरार तीन चार अज्ञात आरोपीयों का पता तलाश लगातार पुलिस थाना आरंग द्वारा ‌की जा रही है।

No comments