Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैड का रेंडोमाइजेशन

मोहला। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगाव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईवीएम ...

मोहला। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगाव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईवीएम और वीवीपैड के प्रथम चरण का रेंडोमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में  किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन बार रेंडोमाइजेशन कर अंतिम रूप दिया गया।

विधानसभा मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्रों के लिए 284 बैलेट यूनिट, 284 कंट्रोल यूनिट एवं 308 वीवी पैड का रेंडोमाइजेशन किया गया। रेंडोमाइजेशन के उपरांत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को इसकी हार्डकॉपी उपलब्ध कराया गया है। रेंडोमाइजेशन हो जाने के उपरांत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीन वेयरहॉउस माडिंगपिडिंग से रिटर्निंग ऑफिसर के नियंत्रण एवं निगरानी में रखा जाएगा।

रेंडोमाइजेशन मोहला मानपुर विधानसभा के कुल 237 मतदान केंद्रों के अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट का 20-20 प्रतिशत एवं वीवीपैड का 30 प्रतिशत रिजर्व रखने के साथ किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


No comments