रायपुर। बिजली कंपनी के गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार में अग्निकांड की जांच रिपोर्ट सरकार को पेश करने की समय सीमा शुक्रवार को सात दिन पूरे ह...
रायपुर। बिजली कंपनी के गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार में अग्निकांड की जांच रिपोर्ट सरकार को पेश करने की समय सीमा शुक्रवार को सात दिन पूरे होने के बाद 15 कार्य दिवस बढ़ाने का निवेदन जांच समिति ने किया गया था, जिसे कंपनी प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, आग से जनहानि रोकने व निकट बस्तियों के निवासियों की निजी संपत्तियों को बचाने में मिली सफलता की सराहना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित जनप्रतिनिधियों ने की है।
जानकारी के अनुसार छह सदस्यी जांच समिति ने निचले स्तर के अधिकांश कर्मचारियों, चौकीदार, चपरासी आदि का अब तक बयान लिया है। वहीं भंडारगृह का प्रभार संभालने, रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वालों से कोई पूछताछ नहीं की और न ही कितने करोड़ का नुकसान हुआ है, इसका आकलन हो पाया है, जबकि कार्यालय में आनलाइन सारे नए व पुराने उपकरणों की संख्या मौजूद है। बताया गया कि घटनास्थल के निकट 132 केवी उपकेंद्र है, जहां आग पहुंचने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।
No comments