Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

फर्जी टिकट कलेक्टर गिरफ्तार, 6 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा

बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बेरोजगारी की म...

बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक को झांसा देकर आरोपी ने खुद को रेलवे का टीसी बताकर उसकी भी नौकरी लगाने का दावा किया और उससे किश्तों में पैसे वसूल लिए। युवक को जब नहीं मिली तब उसने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पांच माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार सकरी क्षेत्र के घुरू निवासी हरिशंकर टंडन (35) प्राइवेट जॉब करता था। उसने पुलिस को बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा निवासी अखिलेश कुमार चौहान (29) से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। अखिलेशन ने अपने दोस्त आशीष दास से मिलवाया था। उसी समय बातचीत के दौरान आशीष ने बताया कि वह रेलवे में टीसी है। पहले कोलकाता में उसकी पोस्टिंग थी और अब दुर्ग में ट्रांसफर हो गया है। इससे परेशान होकर उसने सरकंडा थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। लेकिन, आरोपी फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसकी तलाश करती रही। आखिरकार पांच माह बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


No comments