Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

  सूरजपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। जैसे-जैसे मतदान क...

 

सूरजपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कुछ जगहों पर चुनाव बहिष्कार करने का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला सूरजपुर के करंजी पंचायत से सामने आया है, जहां सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को अपनी मांगों का आवेदन सौंपा है। लिखित आवेदन में बताया की करंजी गांव में बीते 60 सालो से रेलवे लाइन के कारण सैकड़ों किसानों के 500 एकड़ से ज्यादा की कृषि भूमि तक आवागमन परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में किसानों का कहना है कि रेलवे लाइन के कारण कृषि भूमि तक वाहन नहीं पहुंचते और अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है। बीते कई वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। लेकिन, प्रशासन की उदासीनता बरकरार है। वहीं, ग्रामीण आवेदन कलेक्टर को सौंप कर मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी देते नजर आए। वहीं, कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट से वापस लौटे।

No comments