मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह व वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल ने आज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का संयुक्त दौरा किया। म...
मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह व वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल ने आज जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का संयुक्त दौरा किया। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान की तैयारी का जायजा लिया। सुरक्षात्मक दृष्टि से औंधी तहसील के ग्राम शारदा, ग्राम मोरचुल और ग्राम सरखेड़ा के मतदान केंद्र का अवलोकन किया। मतदान कर्मियों से बात की। शत प्रतिशत मतदान के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा में लगे जवानों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों को मूलभूत सुविधाए मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए बनाई गई रणनीति पर आवश्यक चर्चा भी किया। कलेक्टर ने औंधी क्षेत्र कों संवेदनशीलता से लेते हुए सुरक्षा में लगे जवानों का हौसला जाहिर भी किया। कलेक्टर ने इस दौरान औंधी के व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार से हताश होने की जरूरत नहीं है। सभी व्यापारी अपने व्यापार का संचालन बिना किसी भय के साथ संचालित करें। व्यापारियों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनकर अपनी सहायता देने कहा। व्यापारियों के द्वारा नियमित रूप से पूर्व की भांति अपने व्यापार का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलने व सुरक्षा के पुख्ता उपाय के चलते व्यापारियों में कोई भय का वातावरण नहीं है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, तहसीलदार मानपुर रीना मरकाम सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments