Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मतदान सामग्री जमा कराकर ब्लॉक मुख्यालय लौटे मतदान कर्मी

कांकेर । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को जिले के सभी 727 मतदान केन्द्रों में वोटिंग का का...

कांकेर । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को जिले के सभी 727 मतदान केन्द्रों में वोटिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसके पश्चात् सभी मतदान दलों के अधिकारी ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट एवं अन्य मतदान सामग्री और दस्तावेजों को संबंधित संग्रहण केन्द्रों में जमा करा दिया। इसके बाद अन्य ब्लॉक से निर्वाचन ड्यूटी करने आए कर्मचारियों को बसों के माध्यम से सकुशल वापस भेजा गया। इस दौरान उनके ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था सभी ब्लॉक मुख्यालयों में किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह की विशेष पहल पर पहली बार मतदान अधिकारियों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है।

उन्होंने बताया कि अंतागढ़ स्थित वितरण/संग्रहण केन्द्र में मतदान ड्यूटी में आए 124 मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री जमा कराने के उपरांत 06 बसों से उनके ब्लॉक मुख्यालय के लिए भेजा गया। इसी तरह पखांजूर वितरण/संग्रहण केन्द्र में मतदान सामग्री जमा कराने के पश्चात् 326 मतदान अधिकारियों को 13 बसों से और कांकेर के नाथियानवागांव स्थित वितरण/संग्रहण केन्द्र में मतदान सामग्री जमा कराने के बाद 196 मतदान अधिकारियों को 08 बसों से उनके गंतव्य ब्लॉक मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी ब्लॉक मुख्यालयों में कुल 969 मतदान अधिकारियों को चिन्हांकित आश्रम-छात्रावासों एवं शासकीय भवनों में आवास के साथ-साथ निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया गया था। पहली बार की गई उक्त व्यवस्था से सभी मतदान अधिकारियों ने संतुष्टि एवं प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया।


No comments