भिलाई नगर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में स्मृति नगर भिलाई निवासी कुणाल पारकर ने 91.66 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर और अ...
भिलाई नगर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में स्मृति नगर भिलाई निवासी कुणाल पारकर ने 91.66 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर और अभिभावकों व समाज का मान बढ़ाया है।
कुणाल पारकर के पिता प्रदीप पारकर निको प्लांट में इंजीनियर व माता उषा पारकर गृहणी है। कुणाल ने गणित विषय में पूरे 100 में 100 अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अपने माता पिता गुरुजन और हमारे समाज का नाम रोशन किया है। कुणाल पारकर निषाद समाज के संस्थापक सदस्य स्व. रामप्यारा पारकर के पोता है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर निषाद समाज भिलाई नगर परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने उनके घर पहुँच कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
No comments