Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सूखाग्रस्त 8 गांव में 36 कोटने में जल भरकर किया समर्पित

राजनांदगांव, 28 मई। संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में ग्राम आटरा के गौ सेवक स्व. गजुरूराम साहू की स्मृति में सुखा ग्रस्त आठ गांव में 36 क...

राजनांदगांव, 28 मई। संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में ग्राम आटरा के गौ सेवक स्व. गजुरूराम साहू की स्मृति में सुखा ग्रस्त आठ गांव में 36 कोटने में जल भरकर  उन्हें समर्पित किया।

संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित गांव आटरा के रास्ते से बड़ी संख्या में गौ तस्करी होती थी, जिसे गजुरूराम साहू द्वारा रोक लिया जाता था। गौ तस्करों के लिए गजुरूराम साहू लंबे समय से एक बहुत बड़े अवरोध बने हुए थे, जिसे तस्करों ने 13 मार्च 2003 में अपनी वाहन से कुचलकर मार दिया था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें मृत्य उपरांत प्रथम गौ सेवक स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया है। संस्था ने इस बार उनके बलिदान का पुण्य स्मरण करते मृत्यु स्थल वाले स्थान से कोटने से जल भरकर आसपास के सूखाग्रस्त ग्राम आटरा, भकुर्रा, कल्लूबंजारी, बुचाटोला, टिपनगढ़ सहित आसपास के ग्रामो में 36 कोटने जल भरकर स्थापित किए।

इस दौरान इन कोटनों को सुरक्षित रखने पूर्व सरपंच बलराम साहू, पूरनलाल मंडावी, बालकिशन साहू, भुनेश्वर साहू, नेमीचंद यादव, ओमप्रकाश पटेल, अशोक चंद्रवंशी, महेश पटेल, जगदीश साहू, हेमंत पटेल, नरसिह साहू, भूषण साहू, गुमान साहू, धनेश कुमार सहित उपस्थित नागरिकों ने इन कोटने में नियमित जल भरने की प्रतिज्ञा ली।

No comments