वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में महिला मतदाताओं से 21 मई को रूबरू होने वाले हैं। वाराणसी की महिला वोटरों ...
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में महिला मतदाताओं से 21 मई को रूबरू होने वाले हैं। वाराणसी की महिला वोटरों के लिए नारी शक्ति संवाद में प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए केंद्र की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण मुद्दे पर उनको संबोधित करेंगे। 25 हज़ार महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगी, जिसमें अलग-अलग वर्ग की महिलाएं होंगी।
काशी से तीसरी बार नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने वाले हैं। पीएम 21 मई को नारी शक्ति संवाद को संबोधित करेंगे। वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा महिला मोर्चा ने संभाली है। अपनी तरह के अलग इस कार्यक्रम के ज़रिए शिव की काशी से नारी 'शक्ति' का संदेश पूरे भारत में जाएगा। इसमें सभी जिम्मेदारी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने निभाई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25,000 से अधिक महिलाओं से संवाद करेंगे।
No comments