राजनांदगांव। स्थानीय रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल प्रांगण में अल्प बचत अभिकर्ता एसोसिएशन भारत, जिला शाखा राजनांदगांव की बैठक आयोजित हुई। बैठक म...
राजनांदगांव। स्थानीय रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल प्रांगण में अल्प बचत अभिकर्ता एसोसिएशन भारत, जिला शाखा राजनांदगांव की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक सरोज मेश्राम,राजकुमार जायसवाल, नरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल थे। बैठक में गरिमा छन्नू देवांगन, प्रकाश गुप्ता, आशीष सूरे, मनोहर भार्गव, मालती चौहान, केपी दीक्षित, सरला अशोक गुप्ता, गंगोत्री देवांगन, नरेश यादव, धनीराम मटाले, रामकुमार देवांगन, श्वेता शर्मा, सुरेश सोनी, हीना व्यास, दुर्गा गुप्ता, वरुण साहू, विजय हुंका, अंजना कृष्णा देवांगन, योगेश सिंह गहरवार, सुरेखा नकली, नंदा शर्मा, निर्मला हरखचंद जैन शामिल थे।
पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार बैठक में चर्चा प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम जिले के अभिकर्ता साथियों द्वारा एनएसएस एएआई की सदस्यता ग्रहण करने संबंधी जानकारी मंजू महेश देवांगन द्वारा दी गई। सभा को बताया गया कि राजनांदगांव जिले में अब तक 46 आजीवन सदस्य, 15 वार्षिक सदस्य सहित मोहला- मानपुर जिले से 05 आजीवन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने सदस्यता अभियान को और अधिक गतिशील करने साथियों से अपील की ।
स्वागत भाषण अध्यक्ष सुनील बाजपेई द्वारा दिया गया। बैठक में प्रदेश संयोजक सरोज मेश्राम ने 16 एवं 17 जून को जलाराम वाटिका दुर्ग में आयोजित राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता एसोसिएशन, भारत के राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में साथियों को जानकारी दी तथा संगठन की आवश्यकता एवं अभिकर्ताओं के हितरक्षण के लिए, संगठन की सदस्यता अभियान को और अधिक गतिशील करने के उद्देश्य से अभिकर्ता जोड़ो अभियान का आगाज किया।
कार्यक्रम का संचालन शिव देवांगन तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष किरण पवार द्वारा किया गया ।
No comments