Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सुपेबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सपोटिव कीट का वितरण

  गरियाबंद। सुपेबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग ने कैंप का आयोजन किया है. ब्लॉक के अफसरों ने सीएमएचओ गार्गी यदु के निर्दे...

 

गरियाबंद। सुपेबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग ने कैंप का आयोजन किया है. ब्लॉक के अफसरों ने सीएमएचओ गार्गी यदु के निर्देश पर आज सुपेबेड़ा पहुंच वहां के 7 मरीजों को यह कीट भेंट किया. इस सपोटिक कीट में मरीज को सहायता करने वाली 8 प्रकार से ज्यादा सामग्री मौजूद हैं. जिसमें प्रोटीन सिरप, विटामिन केप्सुल, ओटोमेटिक बीपी जांच मशीन, एसिडिटी कम करने के सीरप, दर्द मिटाने के लिए जैल ट्यूब जैसे महत्वपूर्ण चीजें शामिल है. सीएमएचओ ने कहा कि ग्राम में सीकेडी के लक्षण के 40 से ज्यादा लोग हैं. प्राथमिकता के आधार पर सभी जरूरतमंदों को यह कीट निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएमएचओ गार्गी यदु माह भर पहले जब गांव का दौरा किया था तब उपचार करा रहे किडनी मरीजों ने बताया था कि उन्हें उपचार के साथ साथ अन्य सपोटिव चीजों की जरूरत होती है. हाल ही में कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी सुपेबेड़ा होकर लौटे थे. उनके सामने भी पीड़ितों ने अपनी मांगे दोहराई थी. प्रशासनिक प्रमुख ने सीएमएचओ की सपोटीव किट वितरण की योजना को हरी झंडी दे दिया.


No comments