रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में ...
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी. अन्य कक्षाओं में प्रवेश 18 जून से 15 जुलाई तक या फिर परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन के भीतर होगी. प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से या शासन के निर्देशानुसार होगी. कुलपति की अनुमति से प्रवेश 14 अगस्त तक होगी.
कॉलेजों की नियमित कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी तथा परीक्षा मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में होगी. छात्रसंघ चुनाव या मनोनयन दोनों ऑप्शन- शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में छात्रसंघ गठन को लेकर चुनाव या मनोनयन दोनों का ऑप्शन रखा गया है. 28 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक छात्रसंघ गठन प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण पूरी कराई जाएगी. इसमें छात्र संघ गठन के लिए चुनाव या फिर मनोनयन शासन के निर्देशानुसार हो सकता है.
No comments