रायपुर। कल रायपुर लोकसभा की मतगणना पर नजर रखने 4 काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे गए है। इन सभी ने सोमवार दोपहर सेज बहार मतगणना केन्द्र ...
रायपुर। कल रायपुर लोकसभा की मतगणना पर नजर रखने 4 काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे गए है। इन सभी ने सोमवार दोपहर सेज बहार मतगणना केन्द्र जाकर तैयारियों को देखा और कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए। उनके साथ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी रहे।
रायपुर सिटी उत्तर,दक्षिण, आरंग के लिए को काउंटिग आब्जर्वर रोहनचंद ठाकुर न्यू सर्किट हाउस में रूम नंबर 304 नंबर के कमरे में उपलब्ध रहेंगे। रोहनचंद ठाकुर से मोबाइल नंबर 7647046306 और व्यक्तिगत प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी पश्चिम) के लिए दीप्तेंदु बेरा काउंटिग आब्जर्वरन्यू सर्किट हाउस में 305 नंबर कमरे में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक से मोबाइल नंबर 90626-79019 पर और व्यक्तिगत प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। धरसींवा, अभनपुर के भानुप्रताप यादव रूम नंबर 306 में सुबह व्यक्तिगत और 9005860763 में संपर्क किया जा सकता है। बलौदाबाजार भाठापारा के काउंटिग आब्जर्वर संजय कुमार बलौदाबाजार के सर्किट हाउस में प्रतिदिन सुबह संपर्क किया जा सकता है।
कोरा कागज। मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये ईवीएम और वीवीपेट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है। प्लास्टिक पेन/पेंसिल। इन पर प्रतिबंधित -मोबाईल फोन। आई पेड। लेपटॉप। स्मार्ट वॉच। कैमरा। अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण। बीड़ी एवं सिगरेट। गुटखा।
भीषण गर्मी को देखते हुए भीतर काउंटिंग हॉल में कुलर, एसी के साथ आरो वॉटर, नीबू पानी की व्यवस्था की गई है। पार्किंग से भवन तक पहुंचने ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।
No comments