Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सजग रहने की अपील की

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा विकासखंड के अंतर्गत नगरीय निकाय के पार्षदों, अध्यक्षों, जनपद पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों सहित...


बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा विकासखंड के अंतर्गत नगरीय निकाय के पार्षदों, अध्यक्षों, जनपद पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों सहित सरपंच,उपसरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे रूबरू हुए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी सदभावना को बढ़ाते हुए सजग रहने की अपील की है। उन्होंने ने कहा गांव एवं शहर में किसी भी संदिग्ध गतिविधियां या सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है तो उसकी जानकारी अवश्य रूप से जिला कंट्रोल रूम मो.नं. 9479190629 पर अपनी शिकायत एवं सूचना दर्ज करा सकते है। इस दौरान आपका नाम पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे ग्रामवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से समझें और उनके समाधान के लिए तत्पर रहें साथ ही टैक्स पर ज़ोर देने के निर्देश दिये ।

कलेक्टर ने इस दौरान पंचायत विभाग से संबधित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,अमृत सरोवर,वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से जनता तक पहुंचना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा, “शासन की ये योजनाएं ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करें। कलेक्टर ने योजनाओं से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ मिलकर काम करें ताकि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो सके। कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए समुदाय की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,एसडीएम अंशुल वर्मा,उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर, एपीओ नरेगा केके साहू, स्वच्छ भारत मिशन,एनआरएलएम, सभी तकनीकी सहायक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य संबधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments