रायपुर। बोरियाखुर्द गजराज बांध-230 एकड़ का गहरीकरण और चौड़ीकरण, बोरियाखुर्द गजराज बांध संरक्षण समिति और भारतीय जैन संगठन के सयुक्त तत्वाधान ...
रायपुर। बोरियाखुर्द गजराज बांध-230 एकड़ का गहरीकरण और चौड़ीकरण, बोरियाखुर्द गजराज बांध संरक्षण समिति और भारतीय जैन संगठन के सयुक्त तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा से शुरू हो गया है, जिसे कार्य की उपयोगिता, जरूरत और आमजन के आग्रह को स्वीकार करते हुए, अब इसे आगे जारी रखते हुए 251-जेसीबी से (251 घंटा जेसीबी से खुदाई) तक करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है, ताकि तालाब के खुदाई के साथ-साथ किनारे लगे हुए बड़े-बड़े पेड़-पौधों को बचाया जा सके।
समिति ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी और समिति के सदस्यों और वार्डवासियों को आंमत्रित है। पुराना धमतरी रोड, गजराज बांध तट सिटी बस स्टैंड बोरियाखुर्द में सुबह 6 बजे से शाम-5 बजे तक अपना सहयोग दे सकते हैं। इस जनहित के काम में बोरियाखुर्द गजराज बांध-संरक्षण समिति, भारतीय जैन संगठन और ग्रीन आर्मी ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
No comments