Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रायपुर एसपी से महिला ठग के खिलाफ शिकायत, कार्रवाई की मांग

  रायपुर। ठग महिला के खिलाफ रायपुर एसपी से शिकायत हुई है। पीड़ितों ने सख्त कार्रवाई की मांग है। प्रतिभा शर्मा नाम की महिला पर आरोप है कि कमल ...

 

रायपुर। ठग महिला के खिलाफ रायपुर एसपी से शिकायत हुई है। पीड़ितों ने सख्त कार्रवाई की मांग है। प्रतिभा शर्मा नाम की महिला पर आरोप है कि कमल विहार में जमीन दिलाने और कई स्कीम के तहत लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया है। जब पीड़ितों ने पैसा वापस करने की मांग की तो महिला धमकी देने लगी और जबरन फंसाने लोगों को डराया। पीड़ितों ने बताया कि महिला मूल रूप से हरिद्वार की निवासी है। 9 साल से राजधानी रायपुर में रह रही है। ठगी करने के बाद से फरार चल रही है। महिला इतना शातिर है कि खुद को गृहमंत्री विजय शर्मा की बहन बताती है। नाम बदल-बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देती रही है। फ़िलहाल पीड़ितों को एसपी ऑफिस से कार्रवाई का आश्वासन मिला है। खमतराई सीएसपी को जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जांच उपरांत इस मामले में सच्चाई सामने आएगी।


No comments