Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

  बालोद । रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार न...

 

बालोद । रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पी.सी.मरकले के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी 172 स्कूल के करीब 5000 रेडक्रास वालेंटियरो ने रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, चित्रकला, मेहन्दी, भाषण आदि के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। सीएमएचओ डॉ.एम.के.सूर्यवंशी ने बताया कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो मनुष्य को धीरे धीरे खाता है, आज समाज में अधिकांश लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं चाहे वह बीड़ी, जर्दा, पाऊंच, गुड़ाखू, गांजा,के रूप में ही क्यों न हो। तम्बाकू या सिगरेट वर्तमान में युवा पीढ़ी पर पूरी तरह हावी है, जिसके कारण नाना प्रकार  की बीमारियां ,जैसे शुगर, अल्सर, कैंसर, फेफड़ा से संबंधित रोग हो जाता है। सिगरेट से सिर्फ पीने वाला ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले भी प्रभावित होते हैं। जिले के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आज तम्बाकू मुक्त कार्यालय व संस्था बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

No comments