सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखा है, जिसमें ग्राम पंचायत में आधार लिंक एवं आयुष्मान ...
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखा है, जिसमें ग्राम पंचायत में आधार लिंक एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर के संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पत्र में कहा है कि आधार लिंक एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत में लगाई जाने वाली शिविर में संपूर्ण व्यवस्था जिसमें इंटरनेट कनेक्शन, टेबल, कुर्सी एवं भवन की उपलब्धता सुनिश्चित हो। साथ ही इसका व्यापार प्रचार प्रसार के लिए कोटवार के माध्यम से मुनादी की जाए। वीएलई (ऑपरेटर) शिविर में आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन कार्य करेंगे। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले में छूटे हुए सभी नागरिकों को 16 से 31 जुलाई 2024 तक अभियान में जुड़कर शत प्रतिशत सभी कार्यों को पूर्ण कर अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया है।
No comments