कोरबा। कोरबा में रविवार की रात पुराना बस स्टैंड के पास संचालित डिलाइट क्लॉथ सेंटर नामक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट ...
कोरबा। कोरबा में रविवार की रात पुराना बस स्टैंड के पास संचालित डिलाइट क्लॉथ सेंटर नामक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 वाहन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान कपड़ा दुकान का कांच चटककर टूट गया, जिससे एक दमकल कर्मी घायल हो गया। यह हादसा कोरबा में कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास हुई है। डिलाईट क्लॉथ सेंटर संचालक सुरजीत सिंह गुलाटी ने बताया कि दुकान को बंद कर जब वह अपने घर जा रहा था, तभी उसे किसी ने आग लगने की बात बताई। संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा जहां उसने देखा, कि दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में संचालक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ सका है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की तीन वाहनों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
No comments