पेरिस। पेरिस ओलिंपिक की सेरेमनी से पहले फ्रांस में जबरदस्त हंगामा हुआ है, जिससे रेल नेटवर्क ठप हो गया है. फ्रांसीसी रेल कंपनी की और से एक बय...
परिवहन मंत्री पैट्रिस वग्र्रीटे ने कहा कि फ्रांस के हाई-स्पीड टी.जी.वी. रेल नेटवर्क पर ‘बड़े पैमाने पर हमला’ एक ‘घृणित आपराधिक कृत्य’ है. पूरे सप्ताहांत में रेल यातायात पर ‘बहुत गंभीर परिणाम’ होंगे, क्योंकि उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी फ्रांस की ओर जाने वाली रेल सेवाएं आधी हो जाएंगी, जबकि रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ के मुख्य कार्यकारी जीन-पियरे फरांडौ ने कहा कि 800,000 यात्री प्रभावित होंगे.
बयान में कहा गया है कि ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैकों पर भेजा जा रहा है, ‘लेकिन हमें बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ेगा. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. ओलंपिक में 300,000 दर्शकों और वीआईपी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज, 128 साल के इतिहास में पहली बार सबसे अलग होगी ओपनिंग सेरेमनी
खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो रहा है. पेरिस 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी के किनारे होगी. पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाडिय़ों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाडिय़ों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं होगी. जो इस बार सबसे खास है. ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इतिहास में पहली बार होगा कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी, जो पेरिस के बीच से होकर बहती है. हालांकि, ओलंपिक सेरेमनी के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है.
No comments