बेमेतरा । बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व देवेन्द्र कुमार प्रथ...
बेमेतरा । बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व देवेन्द्र कुमार प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य सिविल एवं दाण्डिक प्रकरणों, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों से प्री- सिटिंग कर आपसी सुलह एवं समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का निर्देश दिये गये।
बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ एवं डिप्टी चीफ सहित प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की मासिक बैठक भी ली गई। उनके द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के सफलतम आयोजन हेतु पैरालीगल वालेन्टियर्स को जनमानस में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 का चौक-चौराहों पर होर्डिंग, फ्लैक्स के माध्यम से व जनता में पॉम्प्लेट का वितरण कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिये गये।
No comments