सरगुजा. दो शातिर बाइक चोर को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंची है. आ...
सरगुजा. दो शातिर बाइक चोर को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंची है. आरोपियों के कब्जे से आठ बाइक जब्त की गई है. मोमिनपुरा में रहने वाले प्रार्थी वसीम अहमद ने 6 जुलाई को कोतवाली थाने में बाइक चोरी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि 5 जुलाई को वह नमाज पढ़ने मस्जिद गया था और मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा कर दिया था. वापस आने पर मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब मिली. चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. शहर में इन दिनों लगातार बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे, जिसे ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. लुण्ड्रा क्षेत्र के रहने वाले दोनों संदेही सद्दाम और दीपक से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मस्जिद एवं शहर के आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग स्थान से चोरी किए गए आठ दोपहिया वाहनों को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
No comments