Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बोरिया सब्जी बाजार में प्रमुख रोड पर बेची जा रही है सब्जी

भिलाई। सेक्टर चार  बोरिया साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित करने की दिशा में भिलाई निगम द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। शहर के सबसे पुराने साप्ताहिक ...

भिलाई। सेक्टर चार  बोरिया साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित करने की दिशा में भिलाई निगम द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। शहर के सबसे पुराने साप्ताहिक बाजारों में एक बोरिया मार्केट इन दिनों सड़क तक पहुंच गया है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई के जोन पांच में शनिवार को आवश्यक बैठक हुई। जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी और अफसरों के बीच हुई बैठक में नगर सेवा विभाग भिलाई स्टील प्लांट व एसपी को पत्र लिखकर संयुक्त कार्रवाई पर सहमति बनी।

बता दें बोरिया मार्केट सेक्टर 4 भिलाई के पुराने बाजारों में से एक है। बरसों से बाजार लगते लगते इतना बड़ा हो गया कि अब मैदान के अलावा प्लांट की ओर जाने वाले प्रमुख रोड पर भी सब्जी बेची जा रही है। हजारों लोग सब्जी खरीदने दूर-दूर से आते हैं। जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। दुर्घटना होने का संभावना बनी रहती है। इस परेशानी को देखते हुए जोन समिति के सदस्यों ने भिलाई नगर सेवा विभाग व दुर्ग एसपी को पत्र लिखने लिखने की अनुशंसा की गई। बोरिया सब्जी मार्केट सड़क से हटवा कर मैदानी क्षेत्र में व्यवस्थित करने बैठक में मौजूद सभी पार्षद सहमत हुए।

भारी वाहनों की रहती है आवाजाही भिलाई निगम जोन-5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि बोरिया मार्केट के मूल स्थल पर काफी मैदानी क्षेत्र है लेकिन सब्जी लगाने वाले बीएसपी बोरिया गेट की प्रमुख सड़क पर पसरा लगा देते हैं। इसके कारण 30 फीट की सड़क 10 फीट की रह जाती है। इस रोड पर हैवी वाहनों की आवाजाही दिनभ लगी रहती है। कभी भी यहां बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। नगर सेवा विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ऐसे सभी पसरा वालों को व्यस्थित कर बोरिया मार्केट के मूल स्थल मैदानी क्षेत्र में लगाया जाए जिससे बाजार में आने वालों को भी सहुलियत हो।

अव्यस्थित ठेले वालों को भी करेंगे व्यवस्थित चौक चौराहों पर अवस्थित ढंग से व्यापार करने वाले, फल बेचने वाले ठेले, चाट गुपचुप, फेरी लगाकर बेचने वाले दुकानदारों को भी व्यवस्थित करने एवं सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकडऩे के लिए शीघ्र कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। जिससे सेक्टर क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे । इसके लिए भिलाई स्टील प्लांट एवं नगर पालिक निगम भिलाई मिलकर कार्य करें। मीटिंग के दौरान जोन 5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, पाषर्द, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता के के गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वी सैमुअल, उप अभियंता दीपक देवांगन, प्रभा लाकड़ा आदि उपस्थित रहे।

No comments