Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कार और बाइक के बीच टक्कर, एसईसीएल कर्मी की मौत

रायगढ़ । नावापारा निवासी युवक एसईसीएल कालोनी से बरौद खदान कार्यस्थल अर्टिगा कार से जाने एवं बरौद खदान से काम कर बाइक से लौटने के दौरान ग्राम ...

रायगढ़ । नावापारा निवासी युवक एसईसीएल कालोनी से बरौद खदान कार्यस्थल अर्टिगा कार से जाने एवं बरौद खदान से काम कर बाइक से लौटने के दौरान ग्राम बोजिया मार्ग में कार से जोरदार भिंड़त हो गया। हादसा इतना भयानक था दुर्घटना से लहूलुहान होकर घटना स्थल में ही एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर हैं, कार में सवार तीन व्यक्तियों को सामान्य चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक विनय सिंह तथा संतोष सिंह दोनों एसईसीएल में कार्यरत है रोजना की तरह वे काम पर गए थे। अपने तैनाती डियूटी से वापस आने के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोजिया के आगे घरघोड़ा रोड पर दर्दनाक दुघर्टना के चपेट में आ गए।  यह हादसा तब हुआ जब एसईसीएल कालोनी नावापारा से बरौद खदान ड्यूटी जाते हुए अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 10 सीएम 1319 का सवार चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी 13 ए टी 5289 में सवार को अपने गिरफ्त में ले लिया।

No comments