Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नेशनल स्कूल खेल में पदक विजेताओं को किया चेक वितरण

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा गुणवक्ता...


दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा गुणवक्ता हेतु जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षा सहायक कार्यक्रम अंतर्गत नवाचारी शैक्षिक गतिविधियां प्रदान करने वाले शिक्षकों एवं वर्ष 2023-24 में नेशनल स्कूल खेल में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हार-जीत प्रत्येक स्पर्धा के दो पहलू हैं, लेकिन उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करना खिलाड़ी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप जो भी काम कर रहे हैं, उसे अच्छे से करो, मन लगाकर करो वही आपकी साधना है। शिक्षकों द्वारा विनोबा एप में अपने नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों को साझा कर जिले के अन्य शिक्षकों को प्रेरित किया गया तथा एप में सक्रिय रूप से भाग लेकर अधिक से अधिक सहायक शिक्षण सामग्री तैयार कर अपलोड किया गया।

दुर्ग जिले के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व मा. विद्यालय के 15 चयनित शिक्षकों को ओपन लिंक फाऊन्डेशन द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के करकमलो से प्रदान किया गया। साथ ही 2023-24 में नेशनल स्कूल खेल- फैनसिंग, नेट बॉल, जुडो, कबड्डी विजेता एवं पदक विजेता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ की टीम से दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 44 विद्यार्थियों को कुल 5,46,000/रूपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। यह राशि लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्रदान की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपए है।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 44 विद्यार्थियों को कलेक्टर द्वारा चेक प्रदान किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (छज्।) द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों में भर्ती हेतु आयोजित ’श्रेष्ठा’ परीक्षा में चयनित संदीपनी बालिका छात्रावास की 04 छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर एम.भार्गव, समग्र शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पाण्डेय, सहायक संचालक पुष्पा पुरूषोत्तमन, ओपन लिंफ फाऊन्डेशन के डिविजनल मैनेजर जितेन्द्र सिंह, स्टेट समन्वयक हेमन्त साहू एवं जिला समन्वयक प्राची सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments