Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का टॉपगन शूटिंग एकेडमी के 40 से ज्यादा शूटरों ने जीता मेडल, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

  रायपुर। बीते दिनों छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन माना में किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य क...

 


रायपुर। बीते दिनों छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन माना में किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में रायपुर शहर स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी के 40 से ज्यादा शूटरों ने अलग-अलग कैटेगरी में मैडल जीता। इनका चयन असंसोल में होने वाली प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

10 मीटर एयर रायफल में आन्या गुप्ता (389/400) जूनियर व सीनियर कैटगरी में 2 स्वर्ण, हिमांशी लालवानी (380/400) सीनियर में स्वर्ण व कांस्य, हर्ष अग्रवाल (358/400) सीनियर टीम में स्वर्ण, शिवम गुप्ता (382/400) सीनियर में 2 स्वर्ण,  शिवांश गुप्ता (359/400) जूनियर में स्वर्ण तथा मुस्कान मालानी (375/400) जूनियर में रजत व कांस्य पदक जीता है। 10 मीटर एयर पिस्तौल में सुभ्रजीत बसाक (362/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, वैशनवी त्रिपाठी 

(349/400) जूनियर में 3 रजत, अक्षत शुक्ला (348/400) जूनियर में 2 स्वर्ण हासिल किया तथा 25 मीटर पिस्तौल में फैज़ा मेमन 257/300 अंक हासिल कर प्रदेश में नया रिकॉर्ड दर्ज किया, उन्हें जूनियर कैटगरी में स्वर्ण पदक मिला. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी शूटरों को राज्य के खेल मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शूटरों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कोच को दिया है।


No comments