Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री साय ने दिया शुभकामना संदेश

रायपुर। छग के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर युवा संगठन एनसीसी परिवार की सभी इकाई को मैं अपनी हार्दिक शु...


रायपुर। छग के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर युवा संगठन एनसीसी परिवार की सभी इकाई को मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। एकता एवं अनुशासन के प्रति समर्पित एनसीसी के युवा कैडेटों ने स्वच्छता अभियान, स्वच्छता इन्टर्नशिप, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे सामाजिक चेतना एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने वाले अभियानों में अपना योगदान देकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मैं सभी एनसीसी कैडेट्स तथा उनके पीछे खड़ी समर्पित टीम की प्रशंसा करता हूँ। इसी श्रृंखला में न केवल राज्य स्तर पर वरन अखिल भारतीय स्तर पर भी एनसीसी के श्रेष्ठ प्रदर्शन और उपलब्धियों से हम सब सम्मानित महसूस करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में भी एनसीसी परिवार का प्रत्येक सदस्य देश हित की भावना के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देता रहेगा। एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर वार्षिक ई एनसीसी पत्रिका- 2024 के प्रकाशन पर सम्पादकीय समूह के सभी सदस्यों एवं कैडेट्स को मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे आशा है कि भविष्य में भी आप इसी उत्साह से देश सेवा का कार्य करते रहेंगे।


No comments