Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द, 9 दिनों तक रहेंगी प्रभावित

  बिलासपुर। उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 24 अगस्त से कार्य प्रारंभ हो गया है, पांच सितंबर तक चलेग...

 


बिलासपुर। उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 24 अगस्त से कार्य प्रारंभ हो गया है, पांच सितंबर तक चलेगा। इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को भी तीसरी रेललाइन जोड़ा जाएगा। यह काम 26 अगस्त से नौ सितंबर चलेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी। 27 अगस्त से पांच सितंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस की सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसके अलावा 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस और 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

इसी तरह 27 अगस्त, एक एवं तीन सितंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त, तीन व 10 सितंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस और 27, 30 अगस्त, तीन, छह, 10 एवं 13 सितंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। 27 अगस्त को ही भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी।


No comments