रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा के अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में नगर पालिक निगम ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंषा के अनुसार रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में नगर पालिक निगम रायपुर की समाज हितकारी पहल पर राजधानी शहर में लगातार गिरते भूजल स्तर में वृद्धि कर भूजल स्त्रोतो का समुचित संरक्षण करने बिल्डरों, छत्तीसगढ़ के्रडाई ग्रीन आर्मी आफ रायपुर सहित विभिन्न एनजीओ की सहभागिता से जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट के माध्यम से इनोवेटिव पद्धति से अधिक से अधिक संख्या में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट बनाने का कार्य तेज गति से निरंतर प्रगति पर है। लगभग 500 स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट तैयार किये जा चुके है। इससे छोटे-छोटे सेक्टर में प्रत्येक पीट से लगभग 2 लाख लीटर वर्षा जल संग्रहण का कार्य किया जा सकेगा। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सभी जोन कमिष्नरों सहित कार्यपालन अभियंताओं को बिल्डरों, एनजीओ, समाज की सहभागिता से अधिक से अधिक संख्या में इनोवेटिव पद्धति से जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट के सहयोग से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट अधिक से अधिक वर्षा जल संग्रहण करने प्राथमिकता से तैयार करवाने का कार्य सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
जोन 6 के क्षेत्र में ऐतिहासिक रावणभाठा मैदान के किनारो में अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के किनारो में, मुख्य मार्ग के किनारो में सुरक्षित स्थानों पर लगभग 46 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट तैयार किये जा चुके है। मेट्रो पार्क सड्डू में 50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट तैयार किये जा चुके है। अवनी रेवेन्यू में 25 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट एवं वाॅलफोर्ट एलेक्सिया में में 10 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट , जोन 10 में 13 स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट शासन एवं जिला प्रषासन की मंषा अनुरूप जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट के निर्देषन में तैयार किये जा चुके है एवं यह कार्य निरंतर प्रगति दिन प्रगति पर है। आयुक्त के निर्देषानुसार कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा रैन वाटर हार्वेस्टिंग पीट संदर्भित अभियान की निरंतर माॅनिटरिंग कर रहे है एवं जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के. पाणीग्रही इसमें निरंतर सहभागिता प्रदान कर रहे है।
No comments