बीजापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को प्रकृति से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। ...
बीजापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को प्रकृति से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। इस अभियान में पंचायत स्तर पर भी ग्रामीण अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । गुरुवार को जिले की ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी की भागीदारी बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए पौधरोपण किया। पंचायत प्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की महिलाओं , ग्राम पंचायत के कर्मचारी सहित वृद्ध एवं स्कूली बच्चों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।
No comments