Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में चोरी-छिपे चल रहा था जुआ

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल बेबीलोन कैपिटल में पुलिस ने सोमवार की देर रात 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़...

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल बेबीलोन कैपिटल में पुलिस ने सोमवार की देर रात 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लाख 98 हजार रुपये जब्त किए हैं। आरोपितों में कई रसूखदार लोग और कारोबारी शामिल थे। वहीं पुलिस ने बेबीलोन कैपिटल के मालिक पर भी अपराध दर्ज किया है। होटल बेबीलोन कैपिटल के कमरा नंबर-115 में बड़ा जुआ चल रहा था। इसकी जानकारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस को मिली। इसके बाद टीम ने होटल में दबिश दी। यहां कमरे में लोग जुआ खेलते मिले।

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित होटल बेबीलोन कैपिटल में सोमवार रात को पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। यह छापा उस समय मारा गया जब होटल के रूम नंबर-115 में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को इस गुप्त गतिविधि की सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापा मारा।

पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इन गिरफ्तार लोगों में कई रसूखदार व्यक्ति और स्थानीय कारोबारी भी शामिल थे। हालांकि, पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है, ताकि जांच को प्रभावित होने से बचाया जा सके। होटल के कमरे में चल रहे इस जुए के अड्डे से पुलिस ने कुल एक लाख 98 हजार रुपये की नकदी जब्त की है, जो वहां मौजूद लोगों द्वारा दांव पर लगाई गई थी।

पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। लेकिन, रात करीब दो बजे सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इन पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने रित्विक भंसाली, पारस वाधवा, यश चावला, ऋषभ भंसाली, दर्शन मुलवानी, गौरव गोलछा, अक्षय सचदेव, पंकज चावला, निखिल जगताप और होटल बेबीलोन कैपिटल के मालिक निखिल सिंघानिया के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई कर रात दो बजे सभी को छोड़ दिया।

होटल के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में होटल के मालिक के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि होटल प्रबंधन को इस गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस अब होटल मालिक से भी पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि इस जुए के अड्डे में और कौन-कौन लोग शामिल थे और इसे किस स्तर तक फैलाया गया था।

No comments