बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के संजारी चौकी के ग्राम खेरथाबाजार में पोस्टमैन दोस्त ने ही सरपंच विक्रम सिन्हा (40) की गला रेत कर और चाकू गोद कर ह...
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के संजारी चौकी के ग्राम खेरथाबाजार में पोस्टमैन दोस्त ने ही सरपंच विक्रम सिन्हा (40) की गला रेत कर और चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण सरपंच का अपने दोस्त की पत्नी पर बुरी नीयत डालना और अपशब्द बोलना है।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। आरोपी पोस्टमैन रामजी प्रजापति (51) निवासी खेरथा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही चाकू बरामद कर लिया है।
आरोपी रामजी प्रजापति से पुलिस ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने रात में एक साथ हमारे घर में शराब पी। इसके बाद पत्नी के बारे में अपशब्द कहा। उसकी नीयत बुरी लग रही थी। जो मुझे अच्छा नहीं लगा और उसी समय चाकू से हत्या कर दी। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।
No comments