Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ को मिली MBBS की 50 नई सीटें रायपुर

  नीट क्वालिफाइड छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एनएमसी ने भिलाई के जिस निजी कॉलेज को पहले 50 सीटों की मान्यता दी थी, अब वहां 100 सीटों पर प्रव...

 


नीट क्वालिफाइड छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एनएमसी ने भिलाई के जिस निजी कॉलेज को पहले 50 सीटों की मान्यता दी थी, अब वहां 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नए सत्र में अब एमबीबीएस की सीटें 2130 पहुंच गई है। जबकि, सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की 30 सीटें कम हुई हैं। प्रदेश के 10 सरकारी कॉलेजों में 1430 व 5 निजी कॉलेजों में 700 सीटें हैं। इनमें स्टेट कोटे की 1183 सीटें हैं। इन सीटों पर प्रदेश के स्थानीय छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं निजी कॉलेजों की 298 मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर किसी भी राज्य के स्टूडेंट को प्रवेश देने का नियम है।

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रविवार से ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो गया है। सोमवार तक 500 से ज्यादा छात्रों ने पंजीयन करवा लिया था। छात्रों को 24 अगस्त तक पंजीयन करवाना होगा। यानी पंजीयन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। मेरिट सूची 27 व आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। कॉलेजों में 31 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। भिलाई के जिस निजी कॉलेज को एनएमसी ने पहले 50 सीटों की अनुमति दी थी, प्रबंधन के प्रयासों के बाद 50 सीटें और बढ़ा दीं। इससे स्टेट कोटे के साथ मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे की सीटें बढ़ गई हैं।

पांच निजी कॉलेजों में स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की 299-299, एनआरआई की 103 सीटें हैं। एनआरआई कोटे की सीटें अब स्पांसरशिप के तहत दी जा रही है। इसके तहत किसी एनआरआई की गारंटी के बाद प्रदेश का कोई भी छात्र इस कोटे के तहत एडमिशन ले सकता है। हालांकि इसे लेकर विवाद भी है। कुछ एजेंट इसमें 1 से डेढ़ करोड़ में सीट दिलाने का दावा भी कर रहे हैं। दो नए कॉलेजों की फीस अभी तय नहीं की जा सकी है। संभावना है कि निजी कॉलेजों की वर्तमान फीस के अनुसार छात्राें को फीस देनी होगी। डीएमई डॉ. यूएस पैकरा ने कहा है कि छात्र या पालक किसी एजेंट के झांसे में न आएं। काउंसलिंग में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। मेरिट के अनुसार ही सभी कोटे की सीटें आवंटित की जाएंगी।

एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

एडमिशन प्रोफाइल, आवंटन पत्र, एनटीए का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर, 10वीं-12वीं की अंकसूची, 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रूरल सर्विस बांड, पात्र होने पर दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, डिसकंटीन्यूशन बांड, एफिडेविट, आवंटित कॉलेज से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड आधार या अन्य आईडी कार्ड, सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी का एक सेट।

मेडिकल कॉलेज व सीटें

कॉलेज- सीटें

रायपुर – 230

दुर्ग – 200

बिलासपुर – 150

अंबिकापुर – 125

रायगढ़ – 100

कोरबा – 125

राजनांदगांव – 125

महासमुंद – 125

कांकेर – 125

जगदलपुर – 125

बालाजी – 150

रिम्स – 150

शंकराचार्य – 150

रावतपुरा – 150

अभिषेक – 100

कुल – 2130

No comments