कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 स...
कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितम्बर 2024 तक मनाया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नही बना हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर घर घर जाकर एवं गावों में शिविर आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही विकासखंड स्तर पर हेल्थ कैंप, आयुष्मान सभा, जागरूकता रैली आदि आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत प्राथमिकता एवं अन्त्योदय राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख तक तथा सामान्य परिवारों को 50 हजार तक की उपचार की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। अब तक कोण्डागांव जिले में लगभग 89 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष बचे हुए लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनावाये हैं वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत के सचिवों से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
No comments