Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हाइजैकर्स के नाम 'भोला' और 'शंकर', नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को 'कंधार हाईजैक' वेब सीरीज को लेकर किया गया तलब

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज क्राइम थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन मिनी सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' की कहानी और तथ्यों को छिपाने के आरोप...

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज क्राइम थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन मिनी सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' की कहानी और तथ्यों को छिपाने के आरोपों के कारण इंटरनेट आलोचनाओं और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बीच  सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का समन सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वेब सीरीज के निर्माताओं पर जानबूझकर अपहर्ताओं के नाम बदलकर "भोला" और "शंकर" करने का आरोप लगाने के बाद आया है. वेब सीरीज़ अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है और फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण और पत्रकार सृंजॉय चौधरी की किताब 'फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी' से प्रेरित है.

हाल ही में रिलीज क्राइम थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन मिनी सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' की कहानी और तथ्यों को छिपाने के आरोपों के कारण इंटरनेट आलोचनाओं और प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है.  आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों- इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर ने भारत की जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादियों - अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई की मांग को लेकर फ्लाइट को हाईजैक किया था.


No comments